About Us

गाय के गोबर के उत्पादों का प्रशिक्षण
अनादि सेवा समिति गौ पलकों को गाय के गोबर से बनने वाले विभिन्न उत्पादों जैसे धूपबत्ती,दीपक,मूर्ति,राखी,हवन लकड़ी, ईंटे, टाईल्स आदि का प्रशिक्षण देकर उनकी आय में वृद्धि के लिए प्रयासरत है जिससे वे अपने गौवंश को सड़कों पर खुला न छोड़ें।
स्वच्छ भारत मिशन एवं पर्यावरण संरक्षण
 गीला कचरा में  मुख्य रूप से रसोई घर से निकलने वाले भोज्य पदार्थ के अवशेष ,बचा हुआ भोजन, फल सब्जी के छिलके आदि ही होते हैं। इन्हीं भोज्य पदार्थों के अवशेष जब पॉलीथिन में  बांधकर सड़कों आदि पर फेंका जाता है तो इन्हीं के सड़ने पर गंदगी,बदबू और वायु प्रदूषण होता है।अनादि सेवा समिति रिक्शा,लोडर आदि के माध्यम से घर घर जाकर इन भोज्य पदार्थों के अवशेष को एकत्र करती है इसके अतिरिक्त ढाबा,रेस्टोरेंट,शादी - विवाह आदि समारोह स्थल से भी इन भोज्य पदार्थों के अवशेषों को लेकर गौशाला में गाय को खिलाया जाता है जिससे सड़क की गंदगी साफ होती है और गौवंश को पौष्टिक आहार मिल जाता है। इस प्रकार अनादि सेवा समिति पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
गौवंशों का रेस्क्यू एवं इलाज
अनादि सेवा समिति की टीम बीमार,घायल,कमजोर गौवंशों के रेस्क्यू के लिए हमेशा तैयार रहती है और सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर उचित समाधान निकालती है।
राष्ट्रीय,सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
अनादि सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय,सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है।गौ कथा,राम कथा एवं भगवत कथा का आयोजन कर धार्मिक जन जागरण और संस्कृति को बचाए रखने और नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास किया जाता है।
वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान
पर्यावरण को बचाए रखने के लिए अनादि सेवा समिति द्वारा समय समय पर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाता है।
हर मदद को खड़ी अनादि सेवा समिति
अनादि सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद की हर संभव सहायता करने का प्रयास किया जाता है।
बाढ़ पीड़ित राहत अभियान
अनादि सेवा समिति द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के सहयोग से कपड़े,राशन आदि पहुंचाया गया।
निःशुल्क पुस्तकालय
अनादि सेवा समिति द्वारा गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क पुस्तकालय की व्यवस्था की गई है। इस पुस्तकालय में पिछले वर्ष  के छात्रों से पुरानी पुस्तकें लेकर उन पुस्तकों को गरीब छात्रों को उपलब्ध कराया जाता है।इस व्यवस्था में हम प्रयास कर रहे हैं कि प्रथम कक्षा से लेकर इंजीनियरिंग,मेडिकल,प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें गरीब छात्रों को उपलब्ध कराई जा सकें।
भविष्य की योजना
अनादि सेवा समिति आने वाले दिनों में समिति के सदस्यों को सदस्यता शुल्क पर  गरीब कन्या विवाह, निःशुल्क टेंट की व्यवस्था,निःशुल्क मैरिज लॉन,मैरिज हॉल की व्यवस्था करने पर काम कर रही है।गौ मुक्त सड़क अभियान
समस्त गौवंश को खेतों,सड़कों से हटाकर एक सुरक्षित आश्रय स्थल प्रदान करना,उनके भोजन,पानी,इलाज एवं स्वच्छ रख रखाव के लिए अधिक से अधिक गौशालाओं के निर्माण के लिए समिति प्रयासरत है।